Home छत्तीसगढ़ अन्ना रेड्डी पैनल से आईपीएल सट्टा खेला रहे 5 अंतरराज्यीय सटोरिए दिल्ली से गिरफ्तार

अन्ना रेड्डी पैनल से आईपीएल सट्टा खेला रहे 5 अंतरराज्यीय सटोरिए दिल्ली से गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायुपर (सृजन न्यूज)। अन्ना रेड्डी पैनल से आई.पी.एल. सट्टा संचालित करते 05 अंतर्राज्यीय सटोरियों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ये सटोरिये दिल्ली में किराए का फ्लैट लेकर अन्ना रेड्डी आर-555 आई.डी. पैनल से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन करते पाए गए। सटोरियों के कब्जे से 4 लैपटॉप, 15 मोबाईल फोन, 4 चेकबुक, 6 पासबुक, 22 एटीएम कार्ड 22 नग, कैल्कुलेटर तथा वाईफाई राउटर जब्त किया गया है।

         पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने-खिलाने वालों तथा इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना डी.डी.नगर के धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गत 11अप्रैल को आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी अनिल आहूजा पिता स्वर्गीय परमानंद आहूजा (48 साल) निवासी विकास विहार कालोनी कृष्णा अपार्टमेंट डीडी नगर रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 1060 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई थी

            नगिरफ्तार सटोरि सेे प्राप्त जानकारी के साथ ही विवेचना तथा तकनीकी विश्लेषण के दौरान पाया गया कि उसके अन्य साथी दिल्ली में बैठकर अन्ना रेड्डी एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे हैंफिर क्या, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन कर दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को लोकेट किया गया जो कि दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहकर सट्टा खिला रहे थे। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के सदस्यों द्वारा उसी अपार्टमेंट में फ्लैट किराये पर लेने की योजना बनाकर सभी फ्लैट की रेकी कर रहे थे तथा प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही थी। पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही फ्लैट में रेड कार्यवाही कीइस दौरान फ्लैट में कुल 5 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप एवं मोबाईल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

        सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान अन्ना रेड्डी आर-555 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया। सभी 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 4 नग, मोबाईल फोन 15 नग, चेकबुक 4 नग, पासबुक 6 नग, ए.टी.एम. कार्ड 22 नग, कैल्कुलेटर 1 नग तथा 1 नग वाईफाई राउटर सहित जुमला कीमती लगभग 4 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत् कार्यवाही की

        गिरफ्तार आरोपियों में रोहित क्षेतीजा पिता प्रकाश क्षेतीजा ( 24 साल) निवासी सिंधी कालोनी झूलेलाल मंदिर के पीछे थाना स्टेशन गंज जिला नरसिंहपुर (म.प्र.), रविशंकर सिंह गोंड पिता निर्भय नारायण गोंड (24 साल) निवासी उदयपुर थाना मनियर जिला बलिया (उ.प्र.), जीव नारायण पाण्डेय पिता हरिलाल पाण्डेय (40 साल) निवासी छत्रदेव 06 थूला पोखरा थाना संधी खर्क जिला हरगाखांची नेपाल, शुभम निषाद पिता थानेश्वर निषाद (25 साल) निवासी न्यू हाॅस्पिटल कालोनी थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम (छ.ग.) और ईश्वरी प्रसाद पांडेय पिता दुंदीराम पाण्डेय (37 साल) निवासी वार्ड गंगा 3 पीपरा थाना पीपरा जिला कपिल बस्ती नेपाल तथा हाल मुकाम मौली काम्पलेक्स मौली जागरा चण्डीगढ़ शामिल हैं।

        कार्यवाही में निरीक्षक अविनाश सिंह थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, उनि मुकेश कुमार सोरी, सउनि. किशोर सेठ, मोह. कय्यूम, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, प्रमोद वर्ठी, महेन्द्र राजपूत, आर. प्रमोद बेहरा, वीरेन्द्र बहादुर सिंह संदीप सिंह, मुनीर रजा, हरजीत सिंह, प्रवीण मौर्य, अभिषेक सिंह, सुरेश देशमुख, नितेश राजपूत, अभिषेक सिंह तोमर एवं म.आर. बबीता देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

You may also like