23
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा बुधवार को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम माधोपाली के शंकर ट्रेडर्स का मंडी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
इसमें अवैध रूप से 101 बोरी 40 क्विंटल 40 किलो धान पाया गया जिसे जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में धान के अवैध भंडारण और परिवहन के विरुद्ध प्रशासनिक अमले युद्धस्तर पर अभियान जारी है। कई जगह कार्रवाई होने से सफेदपोशों में हड़कम्प भी व्याप्त है।