रायपुर (सृजन न्यूज)। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों से मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गिरोह के 2 बालक सहित कुल 4 सदस्यों को अपने शिकंजे में कसा है। यही नहीं, मुल्जिमों के कब्जे से 1.67 लाख रुपए की लूटी गई मोबाइल फोन भी जब्त हुई है।
मोबाईल फोन लूट की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को मोबाईल फोन लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य
में 2 जून को प्रार्थी हुलास साहू ने रिपोर्ट दर्ज करा
ई
कि वह 1
जून
की रात करीबन 10.45 बजे अपने आफिस न्यू राजेन्द्र नगर से अपनी मोटर सायकल में घर जा रहा था
। शंकरनगर विद्या अस्पताल के पास
पहुंचा था
। उसी समय घर से फोन आने पर सड़क किनारे रूककर मोबाइल से बात कर रहा था तभी बिना नंबर की यामहा मोटर सायकल में सवार तीन लड़के वहां पर आये और इसके आईफोन मोबाइल फोन को लूट लिये।
प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर ती
नों लड़के के द्वारा हाथ
–मुक्का से मारपीट कर फरार हो गये। प्रार्थी
की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में धारा 394, 411 भा
दंवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये
। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई
।
टीम के सदस्यों द्वारा भविक नायक, रोहित हरपाल एवं 1 अपचारी बालक को घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल यामहा वाहन के साथ पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी बालक द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर शहर के अलग
–अलग स्थानों से रात में अंधेरे एवं सूनसान स्थानों का फायदा उठाकर कुल 5 नग मोबाईल फोन को अम्बुजा मॉल, मैग्नेटो मॉल, घड़ी चौक, शंकरनगर एवं दलदल सिवनी मोवा के आसपास से लूट करना बताया गया और लूटे गये मोबाइल को एक अन्य अपचारी बालक के पास बिक्री करना बताये। अपचारी बालक के कब्जे से 5 नग मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त यामहा वाहन कीमती करीबन 1,67,000
रूपये जप्त कर आरोपि
यों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही
की ग
ई है।