कुड़ेकेला/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार प्रिया रजक व्यवहार न्यायाधीश और अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़ के नेतृत्व में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत के मौके पर प्रिया रजक व्यवहार न्यायाधीश औरअध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, सदस्य कमल सीकदार अधिवक्ता, पिंटू सोनी अधिवक्ता, पीएलबी श्रीमती मौसमी शर्मा, पीएलबी श्रीमती सावित्री डनसेना, न्यायालय के कर्मचारी, बैंकों के कर्मचारी, अधिकारी एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।
लोक अदालत के जरिए बैंकों के 51 प्रकरण, विद्युत विभाग के 3 प्रकरण एवं न्यायालय के 309 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 5 वर्षीय प्रकरणों का भी निराकरण किया गया।