Home रायगढ़ न्यूज 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराते हुए सूरज बेरीवाल को किया नमन

300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराते हुए सूरज बेरीवाल को किया नमन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

टैटू आर्टिस्ट मैडी बेरीवाल ने जनसेवा कर मनाया अपना जन्मदिन

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। डेंगू के कहर से असमय काल के आगोश में समाए युवा नेता सूरज बेरीवाल को याद उनके अग्रज और टैटू आर्टिस्ट मैडी बेरीवाल ने अपने जन्मदिन पर जनसेवा की ऐसी मिसाल पेश की कि वह अविस्मरणीय हो गया। मैडी ने सूरज को श्रद्धांजलि देते हुए अपने बर्थडे पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगवा कर 300 से अधिक लोगों को लाभान्वित कराया।

                     यूथ टैटू आर्टिस्ट मैडी बेरीवाल के मार्गदर्शन और थाना रोड, हटरी चौक के युवकों के निःस्वार्थ सहयोग से 19 जनवरी को आयोजित फ्री मेडिकल हेल्थ कैम्प में 300 से ज्यादा लोगों ने स्वस्फूर्त अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए जागरूकता का अनुपम उदाहरण दिया।  मेडिकल कैम्प में सभी का शुगर, हीमोग्लोबिन, कैल्शियम एवं कोलेस्ट्रॉल की जांच Dr. Lal’ path Lab CC-1  कबीर चौक ने किया।

          आपको बताना चाहेंगे कि आज के इस निःशुल्क़ मेडिकल कैंप में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें युवा, महिला एवं बुजुर्गों सभी ने अपना योगदान देते हुए सूरज बेरीवाल को नमन करते हुए मैडी को जन्मदिवस की बधाई भी दी। वहीं, मैडी बेरीवाल के साथ हटरी चौक युवा समिति और थाना चौक युवा समिति ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य एवं सुखद स्वास्थ की कामना की है.

You may also like