Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई रायगढ़ सिटी के स्वास्थ्य शिविर से 300 लोग लाभान्वित

जेसीआई रायगढ़ सिटी के स्वास्थ्य शिविर से 300 लोग लाभान्वित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जेसीआई रायगढ़ सिटी और जेसी एलुमिनी क्लब द्वारा गुजरे 21 जुलाई सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक को गेरवानी के पास ग्राम देलारी स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें 300 से भी अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए।

           जेसी एलुमिनी क्लब की नेशनल वाइस चेयरपर्सन अंजली गुप्ता बत्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण बड़ी संख्या लाभान्वित होते हैं। इस चिकित्सा शिविर में घुटने और कूल्हे में दर्द या अकड़न, मांसपेशियों में मोच और खिंचाव, मुंहासा, पीठ और गर्दन में दर्द या अकड़न, रोटेटर कफ टूटना, क्रिकेट कोहनी हड्डी,  एक्जिमा, ऑस्टियोपोरोसिस, बालों का झड़ना, स्कोलियोसिस, नाखून कवक, कटिस्नायुशूल, सोरायसिस, कार्पल टनल, त्वचा कैंसर, गोखरू, रोसैसिया, हाथ या पैर में कमजोरी या सुन्नता, टूटी हुई डिस्क, वात रोग, फ्रैक्चर और टूटी हड्डियाँ, फटे स्नायुबंधन और मांसपेशियों के उपचार में शहर के ख्याति प्राप्त डॉक्टर शिवकुमार पाढ़ी, डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल, डॉक्टर अमेश कुमार रजक, डॉक्टर प्रशांत अग्रवाल, डॉक्टर शलभ अग्रवाल, डॉक्टर स्नेहा चेतवानी, डॉ. राकेश पटेल, डॉक्टर पूजा अग्रवाल, डॉक्टर आंचल अग्रवाल, डॉक्टर मान्था लक्ष्मी सुमा ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर के प्रायोजक रायगढ़ इस्पात एण्ड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड हैं।

          संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के कुशल मार्गदर्शन में संस्था द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि वह अनेक प्रकार के कार्यक्रम द्वारा समाज की सेवा कर सकें। इसके प्रोग्राम कॉर्डिनेटर जेसी मुकेश अग्रवाल पूर्णिमा, प्रोग्राम को-कॉर्डिनेटर जेसी डॉ. प्रशांत अग्रवाल रहे। यह जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

You may also like