राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत होगी कार्यशाला
https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर गणित, विज्ञान एवं टेक्नालॉजी में शिक्षकों के क्रिएटिव लर्निंग विकसित करने हेतु हायर सेकेंडरी स्तर के अध्यापन करने वाले पूरे छत्तीसगढ़ के 50 शिक्षकों का चयन आईआईटी गांधीनगर, गुजरात में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में शामिल होने के लिये किया गया है।
ज्ञात हो कि राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के हायर सेकंडरी स्कूल के विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों से गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदकों का टेस्ट आयोजित कर पूरे छत्तीसगढ़ में 50 शिक्षकों का चयन क्रिएटिव लर्निंग कार्यशाला आईआईटी, गांधीनगर, गुजरात के लिये किया गया है।
3 शिक्षकों ने बढ़ाया मान
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा लिये गये टेस्ट में रायगढ़ जिले से ज्योत्सना राजपूत, व्याख्याता, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय, छर्राटांगर घरघोड़ा, सुशील कुमार पटेल, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औराईमुड़ा तमनार और अभिषेकधर दीवान, कंप्यूटर प्रशिक्षक, पीएमश्री नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ चयन सूची में शामिल हैं। उपरोक्त चयनित तीनों शिक्षक आगामी तीन दिवसीय कार्यशाला में रायगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व कर आईआईटी गांधीनगर, गुजरात की कार्यशाला में छत्तीसगढ़ टीम के साथ शामिल होंगे। उपरोक्त प्रतिभागियों के चयन होने एवं कार्यशाला में भाग लेने पर जिला शिक्षा अधिकारी तरसीला एक्का, डीएमसी नरेन्द्र कुमार चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, एडीपीओ आलोक स्वर्णकार ने प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।