रायगढ़ (सृजन न्यूज)। खाकी वर्दीधारियों की आंख में धूल झोंकने के लिए एक ग्रामीण ने अपने घर के पूजा कक्ष में गांजा छिपा रखा था, मगर आबकारी विभाग की नजरों से वह बच नहीं सका और मयमाल पकड़ा गया।
दरअसल, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त रायगढ़ (दक्षिण) को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुटकापुरी निवासी जागेश्वर चौहान ने अपने रिहायशी मकान में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) विक्रय के लिए रखा है। ग्राम पुटकापुरी पहुंच कर उसके मकान की तलाशी लेने पर घर के पूजा कमरे से अलग-अलग झिल्लियो में भरा कुल 2.900 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
आरोपी जागेश्वर चौहान के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल दाखिल किया गया है । उक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती रागिनी नायक द्वारा की गई, जिसमें आबकारी मुख्य आरक्षक राधे गोविन्द पाण्डेय, आरक्षक लाल सिंह कंवर का योगदान रहा।






