Home क्राईम न्यूज जेएसडब्ल्यू कंपनी से 275 किलो कॉपर चोरी मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार

जेएसडब्ल्यू कंपनी से 275 किलो कॉपर चोरी मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़। थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी से 23 मार्च की रात्रि तीन व्यक्ति प्लांट के ब्लास्ट फर्नीस के पास से 275 किलो कॉपर टूवर की चोरी कर अपने स्कॉर्पियो वाहन में लोड कर भाग रहे थे, जिन्हें प्लांट के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।

निरीक्षक रामकिंकर यादव हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी  प्रकाश प्रधान पिता जगदीश प्रधान (31 साल) निवासी इंदिरा निवास किरोड़ीमल नगर थाना कोतरारो रायगढ़, रामकुमार अगरिया पिता सुकरू अगरिया (32 साल) निवासी उच्चभिट्ठी थाना कोतरारोड और विनोद खलखो पिता समवेल खलखो (36 साल) निवासी रेलवे कॉलोनी किरोड़ीमल नगर को हिरासत में लिया गया। चोरी को लेकर कंपनी के सुरक्षा अधिकारी के रिपोर्ट पर आरोपियों पर धारा 380,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर आरोपियों से विधिवत तीन नग कापर टूवर 275 किलो लगभग कीमती 1,65,000 रूपये एवं स्कार्पियों क्रमांक CG-13 A8503 वाहन को जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी कार्रवाई में निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, कृष्णा वारे, विजय पटेल, भुजबल जांगडे और मनोज यादव की विशेष भूमिका रही है ।

You may also like