Home रायगढ़ न्यूज 265 लोगों को हेलमेट नहीं पहनना पड़ा महंगा

265 लोगों को हेलमेट नहीं पहनना पड़ा महंगा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

265 लोगों का कटा चालान, एक ही दिन रिकॉर्ड 1.21 लाख की हुई शमन शुल्क की वसूली

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बगैर हेलमेट पहने मोटर सायकिल चलाने की लापरवाही अब लोगों को महंगा पड़ने लगा है। दरअसल, एसपी के सख्त तेवर को देख पुलिस ने अभियान छेड़ते हुए बगैर हेलमेट के बाईक चलाने वाले फिर 265 चालकों के न केवल चालान काटा, बल्कि एक रोज में रिकॉर्ड 1 लाख 21 हजार से अधिक रकम की शमन शुल्क भी वसूली भी की।

           सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में विशेष यातायात नियम प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिले की यातायात व थानों की टीमें यातायात जागरूकता को लेकर प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा रही है, साथ ही चालानी कार्रवाई हुए दुपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट भी दिया जा रहा है।

         हेलमेट की अनिवार्यत: का संदेश देने कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रिकार्ड कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए 265 व्यक्तियों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कीई। समें 1,21,400 शमन शुल्क प्राप्त हुआ है जिसे राजस्व खाते में जमा किया जावेगा।

     मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही में थाना यातायात 78 प्रकरण, कोतरारोड 32, खरसिया 29, चक्रधरनगर 25, कोतवाली 17, धरमजयगढ़ 15, पूंजीपथरा और तमनार 14-14, घरघोड़ा 12, जूटमिल 10, कापू और लैलूंगा 7-7 तथा भूदेवपुर 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही किया गया है । वहीं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पर चालानी किये गये वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण भी किया जा रहा है।

You may also like