रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ में ख्याति प्राप्त समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति द्वारा पूरे साल हर महीने 8-10 लड़कों को निःशुल्क ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है। इस अभियान में अभी तक 245 लड़कों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इनमें से ज़्यादातर युवक ड्राइवर की नौकरी करते हुए अपने पूरे परिवार का जीवन यापन और भी अच्छी तरह कर पा रहे हैं।
बीते जून महीने में आठ लड़कों की निःशुल्क कार ट्रेनिंग पूरी हुई। इसमें बिन्दु सागर सिदार चांदमारी, लेखराम सोनी गोड़ीहारी, राजू यादव राजीव नगर, नितेश चौहान दरोगा पारा, दीपेश ठॉनडाई केलो विहार, संतोष साव बरलिया, जगदीश साव सेठी नगर, मयंक जायसवाल जोन्गरा रायगढ़ ही नहीं, वरन आसपास के कई गांवों के युवकों ने प्रशिक्षण लिया। ट्रेनिंग लेकर युवक पूरी तरह आश्वस्त और आत्मविश्वास से सराबोर दिखें कि वे गाड़ी अच्छे से चला सकते हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष सुशील मित्तल ने छठवें बैच के युवा चालकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए उनको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही युवकों को अपने जोशीले अंदाज़ में कई अच्छी जानकारियां भी दी कि लोगों की अपने ड्राइवर से क्या उम्मीदें रहती हैं। ड्राइवर को मालिक के साथ कैसा व्यवहार रखना चाहिए, साथ ही दिव्य शक्ति के कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से सराहना भी की।
इस अवसर पर दिव्य शक्ति संस्था की अध्यक्ष कविता बेरीवाल सहित संगीता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, पायल अग्रवाल, वीना जांगड़ा, मधु श्रीवास्तव, स्मिता सिंघल, शीला अग्रवाल एवं मधु अग्रवाल सम्मिलित रहे।