Home रायगढ़ न्यूज साई गोविंद के खिलाफ टेलर मालिक कल्याण संघ ने निकाली बाइक रैली

साई गोविंद के खिलाफ टेलर मालिक कल्याण संघ ने निकाली बाइक रैली

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए समस्या निदान की पुरजोर की मांग

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिले में आज दोपहर ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों सीएसपीडीसीएल के साई गोविंद ट्रांसपोर्टर द्वारा कम मूल्य पर परिवहन के विरोध में वृंदावन चौक से बाइक रैली निकाली। शहर के विभिन्न चौक – चौराहों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्या की निदान करने की मांग भी की है।

                   बाईक रैली निकालकर कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पत्र में कहा गया है कि रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ में 1000 से अधिक वाहन मालिक जुड़े हुए है। कोल परिवहन ही सदस्यों की आजीविका का साधन है। वे अपने हितों की लड़ाई के लिए लंबे समय से संघर्षरत है और अपनी परेशानियों को बीते 21 नवंबर से पूंजीपथरा चौक में अनिश्चित समय के लिए आर्थिक नाकेबंदी की गई थी, लेकिन प्रशासन के आश्वासन और तीन कार्य दिवस के अन्दर त्रिपक्षीय वार्ता कराकर हल निकालने के वादे अनुसार उन्होंने आर्थिक नाकेबंदी समाप्त कर दिया था।

                                              जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने बताया कि वादा अनुसार प्रशासन ने दो दिवस के अंदर ट्रांसपोर्टर से तमनार में हुई वार्ता में ट्रांसपोर्टर द्वारा 3 दिन का पुनः समय मांगा गया, परन्तु आजतक ट्रांसपोर्टर द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गई, जिससे वे एक बार फिर से आंदोलन का रूख अख्तियार करते हुए बाईक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने विवश हुए।

  जनमानस को कोई परेशानी ना हो

जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि संघ के सदस्य अपनी जायज मांगों को लेकर 5 से 8 दिसंबर की शाम 6 बजे तक पूंजीपथरा चौक में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी के लिए बैठे थे, परन्तु आम जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस आर्थिक नाकेबंदी को 8 दिसंबर की शाम 7 बजे से सीएसपीडीसीएल खदान के गेट पर जारी रखा जा रहा है। इसमें केवल सीएसपीडीसीएल द्वारा संचालित होने वाली खदान से परिवहन कार्य को ही रोका जाएगा। संघ के सदस्यों द्वारा इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि इस नाकेबंदी से किसी आम जनमानस को कोई परेशानी ना हों और यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो।

कई बार कर चुके हैं साई गोविंद शिकायत
                 जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने यह भी बताया कि 7 दिनों के  हड़ताल के बाद भी ट्रांसपोर्टर के द्वारा पहल अभी तक नहीं की गई है। पहले भी कई बार साई गोविंद ट्रांसपोर्ट की लिखित शिकायत भाड़ा विसंगति, समय पर भुगतान न करने संबन्धित की जा चुकी है और हर मर्तबे इनके द्वारा कोई सार्थक जबाब नहीं दिया गया है।

मीटिंग कर हल निकालने की मांग
            कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में यूनियन के सदस्यों ने जिलाधीश से अनुरोध किया है कि संबंधित परिवहनकर्ता के साथ आपसी समझौता के लिये उनकी उपस्थिति में एक मीटिंग कराकर उचित हल निकाला जाये, ताकि बीते एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहा उनका प्रदर्शन समाप्त हो सके और परिवहन कार्य एक बार फिर से चालू हो सके।

You may also like