रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जूटमिल पुलिस ने चोरी की एक अनसुलझी गुत्थी को सुलझाते हुए सफलता पाई है। सांगीतराई मेन रोड में चंद्रा मेडिकल दुकान के गल्ले से 15 रूपये उड़ाने के मामले में एक युवक और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान के रोशनदान से अंदर प्रवेश कर नकद 15,000 चोरी करना स्वीकार किये हैं। मुल्जिमों को जूटमिल पुलिस द्वारा सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा है।
चोरी को लेकर
बीते 8
जून को थाना जूटमिल में संगीतराई समलाई मंदिर के पास रहने वाले दौलतराम चंद्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करा
ई गई कि 7 जून की रात रोज की त
रह मेडिकल दुकान बंद कर घर चला गया था
। दूसरे दिन सुबह दुकान का शटर खोल कर अंदर गया तो देखा एक गल्ले का सामान बिखरा पड़ा था और दूसरे गल्ले का ताला टूटा हुआ था
। गल्ले के अंदर रखे रुपए नहीं थे। अज्ञात आरोपी द्वारा छत के रोशनदान से दुकान अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखें लगभग 80,000 को चोरी कर ले
गया था। थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी।
कल मुखबीर सूचना पर दो संदेही लड़कों को पकड़ा गया। संदेही अभिनव उर्फ नानू सिदार निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मेडिकल दुकान के गल्ले से उन्होंने ₹15,000 चुराए थे जिसका ₹5,000-₹5,000 तीनों आपस में बांट लिए थे। आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार ने अपने हिस्से के रकम से ₹4,700 खर्च कर देना बताया
। वहीं अभिरक्षा में लिए गए विधि के साथ संघर्षरत बालक ने भी अपने हिस्से के ₹5,000 में ₹4,800 खर्च कर देना बताया। आरोपियों से ₹500 की जप्ती हुई प्रकरण में धारा 34 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार पिता स्वर्गीय मुरलीधर सिदार उम्र 19 साल निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ को सीजेएम न्यायालय तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष रिमांड चाहने बाबत पेश किया गया। आरोपियों का एक साथी फरार है।
थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।