रायगढ़ (सृजन न्यूज)। खरसिया पुलिस ने बिजली ऑफिस के पास सजे एक जुआ फड़ पर रेड कार्रवाई कर जुआरियों में हड़कम्प मचा दिया है। पुलिस की इस जुआ रेड कार्रवाई में 14 जुआरियों से ₹57,150 की जब्ती भी हुई है
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब, जुआ-सट्टा, कबाड़ पर प्रतिबंध लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं
। इसके परिपालन में खरसिया व धरमजयगढ़ अनुविभाग में रामगोपाल करियारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़-ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना, चौकी प्रभारीगण अवैध गतिविधियों पर निगाह रखकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल 25
जुलाई को मदनपुर बिजली ऑफिस के पास जुआरियों द्वारा 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में थाना खरसिया और चौकी खरसिया की टीम बनाकर मुखबीर के बताए स्थान की घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा जुआ रेड कार्यवाही
की।
पुलिस टीम ने मदनपुर बिजली ऑफिस के पास अक्षत फैंसी स्टोर के सामने
2 जुआ फड पर खेल रहे 14 जुआरियान को पकड़ा। आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹57,150 की जप्ती की है। आरोपियों पर चाैकी खरसिया (थाना खरसिया) में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही
की ग
ई है। खरसिया पुलिस जुआ पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही कर रही है
। पुलिस की जुआ-सट्टा, अवैध शराब और कबाड़ पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू, चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग एवं थाना खरसिया व चौकी स्टाफ की विशेष भूमिका रही है।
जुआ फड़ पर पकड़े गए जुआरियन-
(1) रामनारायण यादव पिता रमेश यादव 25 वर्ष मदनपुर गरोडी मोहल्ला चौकी खरसिया
(2) सुनील विश्वकर्मा पिता सुरमत विश्वकर्मा 40 साल हमला पारा खरसिया
(3) तनिश अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल 26 साल मदनपुर बस्ती खरसिया
(4) करन चौहान पिता जयराम चौहान 30 वर्ष मदनपुर बस्ती चौकी खरसिया
(5) मुकुल विश्वकर्मा पिता राम किशन विश्वकर्मा19 साल मदनुपर बैरियर चौंक खरसिया
(6) संतोष चौहान पिता छोटेलाल चौहान उम्र 40 साल निवासी मदनपुर गरोडी मोहल्ला चौकी खरसिया
(7) अमर सिंह डनसेना पिता बरातु राम उम्र 32 साल निवासी बांसमुडा थाना खरसिया
(8) उमेश चौहान पिता धनराम चौहान उम्र 27 साल निवासी मदनपुर चौकी खरसिया
(9) पवन गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता उम्र 39 साल निवासी छोटे देवगांव थाना खरसिया
(10) सूरज गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता उम्र 29 साल निवासी छोटे देवगांव थाना खरसिया
(11) तरुण गुप्ता पिता हरिश्चंद्र गुप्ता उम्र 25 साल निवासी छोटे देवगांव थाना खरसिया
(12) जयप्रकाश महंत पिता रामेश्वर दास महंत उम्र 33 साल निवासी राजघट्टा थाना खरसिया
(13) आशीष खड़िया पिता गोपाल खड़िया उम्र 19 साल निवासी राजघट्टा थाना खरसिया
(14) संतोष निषाद पिता रूप नारायण निषाद उम्र 33 साल निवासी मदनपुर बस्ती चौकी खरसिया






