Home रायगढ़ न्यूज ओड़िशा बॉर्डर में 103 बोरी धान का ट्रैक्टर से हो रहा था अवैध परिवहन

ओड़िशा बॉर्डर में 103 बोरी धान का ट्रैक्टर से हो रहा था अवैध परिवहन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

प्रशासनिक अमले ने मंडी एक्ट के तहत की कार्यवाही

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान परिवहन एवं अवैध धान पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट एवं जांच दल का गठन किया गया है। उनके द्वारा नियमित रूप से सतत निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है।

                           इसी कड़ी में 13 दिसम्बर को तहसील तमनार के हमीरपुर चेक पोस्ट ओड़िशा बार्डर पर 103 बोरी अवैध धान की जप्ती की गई। उक्त धान को ग्राम तिलाईपाली के विजय गुप्ता द्वारा ट्रैक्टर में लोड करके लाया जा रहा था। ट्रैक्टर सहित धान को जब्ती कर हमीरपुर समिति को सुपुर्दगी दी गई और जप्त धान का मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

You may also like