Home रायगढ़ न्यूज द बाजार की पहल : वोट देने के बाद सामान खरीदी पर 10 फीसदी की छूट

द बाजार की पहल : वोट देने के बाद सामान खरीदी पर 10 फीसदी की छूट

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के प्रतिष्ठित द बाजार ने मतदाता जागरूकता के लिए सकारात्मक पहल की है। मतदान केंद्र में वोट देने के बाद यदि कोई मतदाता अपनी अंगुली में लगे अमिट स्याही को दिखायेगा तो उसे द बाजार से खरीदे सामानों में 10 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी।

                        द बाजार के संचालक ओमप्रकाश मोदी और आयुष मोदी ने बताया कि जिले मे 7 मई को मतदान होने जा रहा है। आप सभी मतदान केंद्रों में जा कर वोट जरूर दे। सभी मतदाताओं को,द बाजार मोदी प्लाजा की तरफ से दैनिक उपयोग की सामग्री बिस्कुट, चॉकलेट, नहाने की साबुन, डियो, कपड़ा धोने का साबुन, बर्तन मांजने के साबुन सभी में 10 प्रतिशत की छुट प्रदान की जा रही है। यह ऑफर 7 एवं 8 मई तक रहेगा।

                द बाजार की तरफ से आप सभी से आग्रह है कि आप सभी मतदान जरूर दें और द बाजार के ऑफर का ज्यादा से ज्यादा फायदा पाये।

You may also like