रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र में जूटमिल युवा समिति ने भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शीतल शरबत का वितरण कर आने वाले भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ का भी शुभारंभ किया।
हनुमान जन्मोत्सव की धूम पूरे शहर में देखने को मिली। विभिन्न मंदिरों के साथ ही चौक चौराहों पर भंडारे के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जूटमिल समिति के युवाओं ने भी जूटमिल चौक पर नींबू का शरबत बनाकर राहगीरों के कंठ को तर किया।
यही नहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए निःशुल्क सार्वजनिक प्याऊ का भी शुभारंभ किया। युवा समिति के सदस्यों ने प्याऊ के माध्यम से “जल ही जीवन” का संदेश भी दिया, साथ ही शहर के जागरूक नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी अपना भीषण रूप दिखाएगी और उस समय राहगीरों को शीतल जल की आवश्यकता होगी।
इसको देखते हुए आप सब अपने समर्थ के अनुसार शहर में ऐसे छोट-छोटे प्याऊ घर जरूर खोलें, ताकि प्यास से किसी का कंठ सूख न सके। जूटमिल युवा समिति की इस निःस्वार्थ जनसेवा कार्य की लोग तारीफ भी कर रहे हैं।

